बिलासपुर छत्तीसगढ़ । बिलासपुर जिले में कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई जारी है।
इस अभियान के तहत खनिज विभाग के द्वारा 25 मई को खनिज अमले द्वारा जोंधरा, गोपालपुर, अमलडीहा, उदईबंद सहित आसपास के क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान जोंधरा क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रही एक जेसीबी मशीन को पकड़कर जब्त किया गया। उक्त जेसीबी मशीन को थाना पचपेड़ी के सुपुर्द किया गया है।
खनिज विभाग के एएमओ सोनी ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। खनिज अधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ,अभियान लगातार जारी रहेगा ।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक