नई दिल्ली ।राष्ट्रीय जनता दल राजद के सुप्रीमो, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव के तेवर इन दिनों बेहद गरम है। पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए बेहद कड़े कदम उठाए हैं। राजद प्रमुख ने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
पार्टी से छह साल के लिए बाहर करने के साथ ही राजद प्रमुख व परिवार के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को परिवार से भी अलग कर दिया है। लालू ने साफ कहा है कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी।

प्रधान संपादक
