एसएसपी का निर्देश थानों से निराश होकर ना लौटें पीड़ित, सड़क हादसों,लंबित मामलों की बिंदुवार हुई समीक्षा ,मामलों के शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश




जशपुर छत्तीसगढ़ । जिले में अपराध नियंत्रण, सड़क हादसों में कमी और लंबित मामलों के जल्द निराकरण को लेकर शनिवार को एसपी कार्यालय के सभागार में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी और अलग-अलग शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।



एसएसपी शशि मोहन सिंह ने अनुविभागवार लंबित मामलों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने इन मामलों के शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही विवेचकों को निर्देशित किया कि जांच की गुणवत्ता में सुधार लाएं ताकि अपराधियों को सजा दिलाए जा सके। उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय जांच से ही पीड़ितों को न्याय मिल सकता है। सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए एसएसपी ने कहा कि जिले में सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी चिंताजनक है। इसके रोकथाम के लिए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंटबाजी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया। नशे में वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की भी अनिवार्यता पर बल दिया गया। बैठक में राह-वीर योजना की जानकारी भी साझा की गई, जिसके तहत सड़क हादसे में घायल को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने पर मदद करने वाले को 25 हजार रुपये नगद इनाम और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। एसएसपी ने मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त रुख अपनाते हुए पिट एनडीपीएस के तहत आदतन अपराधियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही एसएमएसी पोर्टल पर अद्यतन जानकारी देने को कहा, ताकि केंद्रीय एजेंसियों को भी जल्द सूचना मिल सके। अवैध कारोबार, जुआ-सट्टा, नशीली दवाओं और आर्म्स एक्ट के मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। क्राइम पेंडेंसी घटाने, चालान, समंस-वारंट की तामीली, मर्ग और वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों के जल्द निराकरण पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग, रात्री गश्त, पैदल मार्च और विजिबल पुलिसिंग को प्रभावी बनाने को कहा गया। इस दौरान एएसपी अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी चंद्रशेखर परमा, विनोद मंडावी, दिलीप कोसले सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एसएसपी का निर्देश थानों से निराश होकर ना लौटें पीड़ित
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता थाने से निराश न लौटे, इसके लिए शालीनता और सौहार्दपूर्ण व्यवहार जरूरी है। अधिकारी स्वयं शिकायतों की समीक्षा करें और थाना और चौकी स्तर पर समाधान सुनिश्चित करें। बच्चों और माहिलाओं संबंधि अपराध में संवेदनशीलता जरूरी है। ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को भी ऐसे मामलों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं।

प्रधान संपादक