जशपुर छत्तीसगढ़ । सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जशपुर पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने बीते एक महीने में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चार चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत न्यायालय में पेश कर प्रति उनसे अलग-अलग 10 हजार रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराया है।

पुलिस की ओर से वाहन चालक अशोक यादव (39) निवासी मरोल, सुरेश एक्का (46) निवासी काईकछार, रोशन तिर्की (37) निवासी सकरडीह और विनय कुमार सिंह (34) निवासी दरबारी टोली के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने का मामला न्यायालय में पेश किया गया।

इसके साथ ही इनके खिलाफ जिला परिवहन कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके आधार पर उनके लाइसेंस निलंबित किए गए। पुलिस की ओर से बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 20 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराए गए हैं। पुलिस ने यह कदम बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियंत्रण के उद्देश्य से उठाया है।
यातायात नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ शोरगुल फैलाने वाले मोडिफाइड साइलेंसर पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई है। जशपुर ऑटो डील्स के संचालक आरिफ हुसैन (30) पर मोडिफाइड साइलेंसर बेचने के आरोप में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत न्यायालय में पेश कर पांच रुपये जुर्माना वसूला गया है। साथ ही अन्य डीलरों को भी समझाइश दी गई है।

प्रधान संपादक
