Explore

Search

October 24, 2025 3:57 pm

एक जवान के आचरण का प्रभाव पूरे संगठन पर पड़ता है, स्वास्थ का रखें ध्यान: एसएसपी विजय अग्रवाल

मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित


भिलाई छत्तीसगढ़ ।मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्ति पर जागरूकता बढ़ाने के लिए शनिवार को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले एसएसपी विजय अग्रवाल, सेन्ट्रल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड ब्यूरो साइंस के निदेशक डॉ. प्रमोद गुप्ता तथा कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र के प्रबंधक अजय कल्याणी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बल समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हर सदस्य के आचरण का प्रभाव पूरे संगठन पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों के साथ-साथ पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक जीवन में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। अगर किसी के मन में तनाव या परेशानी है तो उसे निकटतम व्यक्ति से साझा करना चाहिए। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने की दिशा में खुलकर बात करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद गुप्ता ने पुलिस कर्मियों में देखे जाने वाले मानसिक तनाव, अवसाद, पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस, उच्च रक्तचाप जैसी समस्याओं के कारणों, शारीरिक, मानसिक और सामाजिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राजा परीक्षित की कथा के उदाहरण से मनोवैज्ञानिक संतुलन को समझाया और पुलिसकर्मियों को आत्मनिरीक्षण व समाधान की दिशा में प्रयास करने को कहा।

वहीं, अजय कल्याणी ने नशा मुक्ति के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशे की लत घरेलू हिंसा और पारिवारिक विघटन का प्रमुख कारण बनती है। उन्होंने पुलिस विभाग में समय-समय पर नशा मुक्ति कार्यशालाएं आयोजित करने की आवश्यकता बताई।इस अवसर पर एएसपी अभिषेक झा, सुखनंदन राठौर समेत जिले के तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS