रायपुर छत्तीसगढ़ ।सुरक्षा बीएल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बल को सकता मिली है. मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान सीपीआई (माओवादी) के एरिया कमेटी मेंबर के रूप में हुई है।
मुठभेड़ स्थल के सर्चिंग में मिले खून के धब्बे घसीटने के निशान से और भी माओवादियों के मारे जाने एवं गंभीर रूप से घायल होने की हैं संभावना। DRG सुकमा/बीजापुर/एसटीएफ /कोबरा/CRPF की संयुक्त बल ऑपरेशन का हिस्सा थे l प्रतिबंधित और अवैध माओवादी संगठन के सदस्यों को पुलिस कि चेतावनी हैं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाएं, अन्यथा अपने शीर्ष कमांडर बसाराजू की तरह भयावह अंत के लिए तैयार रहें।
पेसलपाड़ मुठभेड़; हार्डकोर नक्सली ढेर

पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण द्वारा बताया गया कि जिला सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्र में माओवादियों के उपस्थिति के आसूचना पर जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा /CRPF की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे। अभियान के दौरान पेसलपाड़ क्षेत्र में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई l मुठभेड़ स्थल से 01 पुरूष वर्दीधारी हार्डकोर माओवादी का शव हथियार सहित बरामद हुआ हैं l
मारा गया नक्सली एरिया कमेटी मेंबर माड़वी माडा
पेसलपाड़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की प्रारंभिक पहचान एरिया कमेटी मेंबर माड़वी माडा के रूप में हुई है, जो साउथ सब ज़ोनल ब्यूरो की डिप्टी कमांडर थे l
पेसलपाड़ मुठभेड़ स्थल से बरामद सामाग्री :-

- 01 नग 09 एम एम ऑटोमेटिक सर्विस पिस्टल
- 01 नग बीजीएल लॉन्चर
- 09 नग बीजीएल सेल
- 11 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर
- 18 नग .303 का जिंदा कारतूस
- 02 नग पिस्टल का जिंदा कारतूस
- 01 नग वायरलैस सेट
- चार्जर एवं अन्य सामग्री।
तुमरेल मुठभेड़; एक माओवादी मारा गया
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिला बीजापुर एवं सुकमा के सरहदी क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी सुकमा, एसटीएफ एवं कोबरा 210, 208 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।
अभियान के दौरान थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत तुमरेल के जंगल में PLGA बटालियन नम्बर 01 के माओवादियों एवं पुलिस पार्टी के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ स्थल सर्च करने पर 01 हार्डकोर माओवादी का शव हथियार एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद हुआ हैं
तुमरेल मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की प्रारंभिक पहचान साउथ बस्तर डिवीजन कमेटी के एरिया कमेटी मेंबर संदेश उर्फ सन्नू के रूप में हुई है।
तुमरेल मुठभेड़ मुठभेड़ स्थल में सर्च कार्यवाही के दौरान 12 बोर बंदूक- जिंदा राउण्ड, एसएलआर के मेग्जीन- जिंदा राउण्ड- खाली खोखे, हेंड ग्रेनेड, रेडियो सेट विस्फोटक, माओवादी वर्दी, बैनर, पाम्पलेट, नक्सली साहित्य एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया ।
तुमरेल में हुई मुठभेड़ में कोबरा 210 का जवान सोलंकी मेहुलभाई पिता स्व0नंनदलाल भाई निवासी देवगाना, तहसील सिहोर जिला भावनगर, गुजरात को पार्थिव शरीर को दिनांक 22/05/2025 को माना, रायपुर में राजकीय सम्मान के साथ “गार्ड आफ ऑनर” (श्रद्धांजली) दी गई । शहीद जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गृह ग्राम देवगाना, जिला भावनगर, गुजरात में किया गया l ।
प्रतिबंधित और अवैध माओवादी संगठन के सदस्यों को चेतावनी

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पाटलिंगम ने बताया कि 21 मई 2025 को अबूझमाड़ के जंगलों में हुई ऐतिहासिक एंटी-नक्सल कार्रवाई, जिसमें सीपीआई माओवादी के शीर्ष कमांडर बावाराजू उर्फ B R दादा का अंत हुआ l उस मुठभेड़ के बाद माओवादी संगठन ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगा है। अनेक नक्सली कैडर अपने छिपने के ठिकानों से भागकर आत्मसमर्पण के लिए आगे आ रहे हैं।
आईजीपी बस्तर रेंज ने प्रतिबंधित और अवैध माओवादी संगठन के सदस्यों को चेतावनी दी कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाएं, अन्यथा अपने शीर्ष कमांडर बसाराजू की तरह भयावह अंत के लिए तैयार रहें।

प्रधान संपादक
