Explore

Search

October 24, 2025 2:32 am

टीबी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत एसईसीएल द्वारा टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किए गए

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी स्थित रविन्द्र भवन में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान अंतर्गत सीएसआर के तहत टीबी मरीजों को निशुल्क पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर के मुख्य अतिथि के रूप में बिरंची दास, निदेशक (मानव संसाधन), एसईसीएल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कुल 45 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। कार्यक्रम में शामिल नही होने वाले 15 मरीजों को परियोजना समन्वयक की देखरेख में उनके घर जाकर पोषण किट प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर आलोक कुमार, महाप्रबंधक (सीएसआर), एसईसीएल मुख्यालय; डॉ. प्रतिभा पाठक, सीएमएस, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, चेयरमैन, आर. के. एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एसईसीएल द्वारा आर. के. एचआईवी एंड एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर, मुंबई के सहयोग से छत्तीसगढ़ (बिलासपुर, रायगढ़, सुरजपुर) एवं मध्य प्रदेश (अनूपपुर) में 50,000 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग तथा 300 मरीजों को दवा एवं पोषण किट उपलब्ध कराने हेतु 3.82 करोड़ की सीएसआर परियोजना चलाई जा रही है। एसईसीएल का यह प्रयास प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS