Explore

Search

July 19, 2025 7:16 am

Advertisement Carousel

ड्रीम इलेवन में नौकरी नाम पर सट्टा एप में कराया काम, पांच लाख हारे तो युवक को बना लिया बंधक, छोड़ने के लिए मांगे रुपये

भिलाई छत्तीसगढ़ । ड्रीम इलेवन में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में वैशाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अपहृत युवक को झारखंड के बोकारो से छुड़ाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रहलाद शाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भतीजे रजत शाह का अपहरण कर अपहर्ता पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वैशाली नगर थाना पुलिस व एसीसीयू टीम को झारखंड रवाना किया गया। तकनीकी मदद से टीम ने आरोपी राहुल पासवान को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर रजत शाह को पतरातू स्टेशन से मुक्त कराया गया। वहीं घेराबंदी कर सिमरन नामक युवती को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सिमरन का संपर्क क्रिकेट सटोरियों से है।

आरोप है कि आरोपी सिमरन, राहुल और अन्य ने रजत को ड्रीम इलेवन में ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर रांची बुलाया और फिर उसे बोकारो ले गए, जहां क्रिकेट सट्टे का सेटअप था। जब रजत को पता चला कि उसे ड्रीम इलेवन के बजाए सट्टा एप में काम कराया जा रहा है तो उसने काम करने से मना कर दिया। इसी बीच आरोपियों को पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया। इसके बाद रजत को बंधक बनाकर परिजनों से फिरौती की मांग की गई और मारपीट भी की गई। गिरफ्तार आरोपी सिमरन कौर (21) मदर टेरेसा नगर, भिलाई निवासी और राहुल पासवान (24) बोकारो, झारखंड निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में आईपीसी की धारा 351(4), 140(ए), 61(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS