Explore

Search

September 6, 2025 10:39 pm

निरीक्षक मनीष शर्मा को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में किया गया सम्मानित पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में आयोजित ऑनशोर सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में मिला सम्मान

दुर्ग। नंदिनी थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शुक्रवार को ऑनशोर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।


इस बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने की। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा रणनीतियां, और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इसी दौरान, क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, जनसहयोग से शांति स्थापना और जिम्मेदारीपूर्वक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए निरीक्षक मनीष शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।


निरीक्षक शर्मा की गिनती जिले के तेजतर्रार और अनुशासित अधिकारियों में होती है। उन्होंने नंदिनी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने में सराहनीय योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में थाने द्वारा कई उल्लेखनीय अभियान चलाए गए हैं, जिनमें नशा मुक्ति जागरूकता, महिला सुरक्षा और जनसंवाद कार्यक्रम प्रमुख हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS