Explore

Search

July 21, 2025 9:05 am

Advertisement Carousel

सिरगिट्टी और तखतपुर थाना प्रभारी लाइन अटैच, लापरवाही के लगे थे आरोप


बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।जिले में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। सिरगिट्टी और तखतपुर के थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही पांच निरीक्षकों की थानों में नई पदस्थापना की गई है।


सिरगिट्टी के हरदीकला टोना गांव में बुधवार रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना देने पर थाना से जवाब मिला, या तो मर जाइए या मार के आइए, पुलिस नहीं आएगी।

इस गंभीर आरोप को एसपी ने संज्ञान में लेते हुए सिरगिट्टी टीआई रजनीश सिंह को लाइन अटैच कर दिया। उनकी जगह निरीक्षक किशोर केंवट को सिरगिट्टी थाना प्रभारी बनाया गया है।

दूसरी ओर तखतपुर क्षेत्र में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी के मामले में आरोपी शिक्षक पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत अपराध तो दर्ज किया, पर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई। इससे आरोपी शिक्षक बहाल हो गया। जानकारी मिलते ही एसपी ने थाना प्रभारी देवेश राठौर को फटकार लगाते हुए उन्हें भी लाइन अटैच कर दिया।

इसके बाद में आरोपी शिक्षक को न्यायालय के पास से गिरफ्तार किया गया। एसपी ने शुक्रवार को निरीक्षक अनिल अग्रवाल को तखतपुर, रविंद्र अनंत को अजाक थाना, नवीन देवांगन को यातायात थाना और राहुल तिवारी को कोनी थाना प्रभारी नियुक्त किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS