Explore

Search

September 6, 2025 11:35 pm

एसपी की रणनीति से ऑपरेशन बाज सफल: ब्राउन शुगर और अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

51.87 ग्राम ब्राउन शुगर, 26.42 ग्राम अफीम, तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल जब्त की


मुंगेली। जिले में नशे के खिलाफ जारी जंग को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन बाज के तहत पुलिस ने ब्राउन शुगर और अफीम की तस्करी में शामिल चार आरोपियों को धरदबोचा है। इस कार्रवाई में लाखों रुपये का नशे का सामान, मोबाइल और दो मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।

एसपी आईपीएस भोजराम पटेल को जैसे ही सूचना मिली कि दो बाइक पर सवार चार युवक बिलासपुर से ब्राउन शुगर और अफीम लेकर मुंगेली की ओर बढ़ रहे हैं, उन्होंने तत्काल साइबर सेल और जरहागांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम को सक्रिय किया। उनकी रणनीति और त्वरित कार्रवाई के चलते ग्राम छतौना के पास घेराबंदी कर चारों युवकों को रोका गया। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक देवांगन (20), मयंक साहू (19), राजकुमार देवांगन (24) और साहिल ठाकुर (21) शामिल हैं, सभी मुंगेली के निवासी हैं। तलाशी के दौरान इन युवकों के पास से कुल 51.87 ग्राम ब्राउन शुगर, 26.42 ग्राम अफीम, तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल जब्त की गईं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: एसपी


एसपी आईपीएस भोजराम पटेल ने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन बाज को और भी आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा ताकि मुंगेली को नशा मुक्त बनाया जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS