विभागीय अफसरों की बेपरवाही के चलते कलेक्टर संजय अग्रवाल व एसएसपी रजनेश सिंह को अब ना केवल आगे आना पड़ा है साथ ही सख्ती भी बरत रहे
पुलिस की कार्रवाई के बाद एक सवाल यह भी उठ रहा है, आबकारी विभाग के अफसर और मैदानी अमला क्या कर रहा, गोरखधंधे में तो नहीं है शामिल
बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर संभागीय मुख्यालय में आबकारी विभाग का भारी भरकम अमला मौजूद है। अफसरों और अमले की लापरवाही का ही नतीजा रहा कि लोफंदी में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत हो गई। ग्रामीण चीख-चीख कर आबकारी विभाग के अफसरों और मैदानी अमले की चुगली भी कर रहे थे। खुलासा भी किया कि गांव में बरसों से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। अचरज की बात ये कि नौ ग्रामीणों की मौत के बाद भी विभाग के आला अफसर नींद से नहीं जागे हैं और गांव-गांव में यह गोरखधंधा आज भी जारी है।
विभागीय अफसरों की बेपरवाही के चलते कलेक्टर संजय अग्रवाल व एसएसपी रजनेश सिंह को अब ना केवल आगे आना पड़ा है साथ ही सख्ती भी बरत रहे हैं। दोनों आला अफसरों के कड़े तेवर के चलते गांव में बन रहे अवैध व कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ जारी है। लोफंदी की शर्मनाक घटना के बाद एसएसपी के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं। मुखबीर को सक्रिय करने के साथ जिले के उन थाना क्षेत्रों जहां कच्ची शराब बनाने और चोरी-छिपे बेचने की संभावना है वहां सख्ती बरतने और कार्रवाई का फरमान जारी कर दिया है। इसका असर भी अब दिखाई दे रहा है।
अवैध शराब बिक्री करने वाले को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 15–15 लीटर क्षमता वाले पीला व सफेद रंग के अलग अलग कुल 16 नग जरीकेन में भरी हुई 240 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब, शराब बनाने में उपयोग में आने वाले बर्तन 7 नग, गैस चूल्हा जुमला किमती 58,000/ रूपये
गिरफतार आरोपी- अरविंद सोनवानी पिता अजीत सोनवानी उम्र- 24 वर्ष सा. ग्राम ढनढन थाना तखतपुर
जारी है एसएसपी का प्रहार
एसएसपी रजनेश सिंह के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है।
22.05.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम ढनढन का अरविंद सोनवानी अपने घर में भारी मात्रा में हाथ भठ्ठी से कच्ची महुआ शराब बना कर बिक्री हेतु रखा है जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा व एसडीओपी नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर देवेश सिंह राठौर के नेतृत्च मे टीम गठित कर मुखबीर की सूचना तस्दीक एव कार्यवाही हेतु रवाना हुए मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई, जहां एक व्यक्ति अपने घर में उपस्थित मिला पूछताछ तलासी पर अपना नाम अरविंद सोनवानी पिता अजीत सोनवानी उम्र- 24 वर्ष सा. ग्राम ढनढन थाना तखतपुर का रहने वाला बताया जिसके घर की तलाशी लेने पर एक कमरे में रखे 15—15 लीटर क्षमता वाले कुल 16 नग जरीकेन में भरा हुआ कच्ची महुआ शराब कुल 240 लीटर, शराब बनाने में उपयोग में आने वाले बर्तन 7 नग, गैस चूल्हा जुमला किमती 58,000/ रूपये को उसके कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जाता है। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक रामायण सिंह आरक्षक आशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी, रवि श्रीवास, राजकुमार श्याम, कलेश्वर का विशेष योगदान रहा।

प्रधान संपादक