Explore

Search

December 8, 2025 8:43 am

तेज रफ्तार ट्रेलर के ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर, कार चालक की मौत, तीन घायल


पलारी। ग्राम संडी के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने भयानक सड़क हादसे को अंजाम दिया। बलौदाबाजार की ओर से आ रहे ट्रेलर के चालक ने पहले सामने से रायपुर से बलौदाबाजार जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद ट्रेलर चालक ने सामने से आ रही ईको कार को भी ठोकर मार दी, जिससे कार में आग लग गई। इस हादसे में ईको कार चालक सेवक साहू (43), निवासी ग्राम गोडा, थाना पलारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे में ईको कार सवार तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में मोहन लाल भारद्वाज, मनीष चंद भारद्वाज पिता मोहन लाल भारद्वाज, और तोप चंद भारद्वाज शामिल हैं। ये सभी ग्राम गोडा, थाना पलारी के निवासी हैं। तीनों को सामान्य चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक वाहन को बेहद तेज गति से और लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई तथा घायलों को बाहर निकाला गया। पलारी पुलिस ने मामले में ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक ने जानबूझकर तेज गति से वाहन चलाया जिससे यह दुर्घटना हुई। मामले की जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS