Explore

Search

October 23, 2025 10:02 pm

चिट्टा हेरोइन सप्लाई करने वाले दो आरोपी पंजाब से गिरफ्तार


दुर्ग। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे संकल्प अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) की सप्लाई करने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में विक्रम जीत सिंह उर्फ विक्की और लवप्रीत सिंह उर्फ लव शामिल हैं। दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं, जो दूसरे राज्यों में चिट्टा की सप्लाई करते थे।

दुर्ग पुलिस ने 22 अप्रैल 2025 को एनडीपीएस एक्ट के तहत विशाल सिंह, अतुल कुमार, विरेंद्र पारधी और हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके कब्जे से 76 ग्राम चिट्टा जब्त किया था, जिसकी बाजार में कीमत करीब पांच लाख 32 हजार रुपये आंकी गई थी।

जांच के दौरान आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे यह मादक पदार्थ पंजाब के अमृतसर निवासी विक्रम जीत सिंह और लवप्रीत सिंह से खरीदते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर पंजाब रवाना किया गया।

एसीसीयू और दुर्ग थाना की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से पंजाब में पतासाजी की। इसके बाद पंजाब पुलिस की सहायता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में दुर्ग लाया गया। इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है, जबकि इस नेटवर्क से जुड़े फरार आरोपी सविन्द्रर सिंह उर्फ सिंदा की तलाश जारी है।

टीम में ये रहे शामिल


इस पूरी कार्रवाई में दुर्ग पुलिस के सउनि गुप्तेश्वर यादव, रामकृष्ण तिवारी, प्रआर प्रदीप सिंह, विजय शुक्ला, अभय नारायण, आरक्षक जगजीत सिंह, संदीप सिंह और जावेद खान की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने इसे नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS