Explore

Search

July 21, 2025 4:11 pm

Advertisement Carousel

जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या, गर्भवती महिला समेत चार घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के हरदीकला टोना गांव में बुधवार रात जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में 35 वर्षीय युवक गीताराम साहू की मौत हो गई, जबकि गर्भवती महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


घटना रात करीब 10 से 11 बजे के बीच की है। जानकारी के अनुसार, गीताराम साहू का अपने चचेरे भाइयों सुनील, रवि और सागर से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों परिवारों के बीच कई बार सुलह के प्रयास हुए, लेकिन बात नहीं बनी। बुधवार रात विवाद फिर भड़क उठा। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई।
आरोप है कि सुनील, रवि और सागर अपने घर से लाठी, तब्बल और सब्बल लेकर आए और गीताराम पर हमला कर दिया। इस पर गीताराम के परिजनों ने भी पलटवार किया और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं। इसी दौरान बीच-बचाव करने आई महिलाएं भी चपेट में आ गईं। गर्भवती महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिरगिट्टी पुलिस ने घायलों को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान गीताराम की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में सुनील, रवि और सागर को हिरासत में ले लिया है। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS