Explore

Search

July 21, 2025 4:05 pm

Advertisement Carousel

पत्नी-बच्चे को निकाला, दूसरी युवती से संबंध, जेल प्रहरी निलंबित

बिलासपुर। केंद्रीय जेल में पदस्थ प्रहरी रवि बंजारे को पत्नी और बच्चे को घर से निकालने और दूसरी युवती के साथ रहने के मामले में राज्य महिला आयोग के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। महिला आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय जेल प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

बलौदाबाजार के शक्तिपारा निवासी नेहा वर्मा ने राज्य महिला आयोग में शिकायत की थी कि रवि बंजारे पिछले 12 वर्षों से उसके साथ रह रहा था। जब वह गर्भवती हुई, तो कानूनी विवाद से बचने के लिए दोनों ने आर्य समाज में विवाह किया। लेकिन शादी के बाद रवि ने नेहा और उनके बच्चे को घर से निकाल दिया। इसके बाद वह दूसरी युवती के साथ रहने लगा।
महिला की शिकायत पर राज्य महिला आयोग में मामले की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान नेहा वर्मा ने बताया कि रवि बंजारे का संबंध एक अन्य युवती से है और वह उसके साथ ही रह रहा है। इस पर आयोग ने दूसरी युवती और उसके पिता को भी तलब किया। पूछताछ में युवती और उसके पिता ने आयोग को बताया कि वे रवि के पारिवारिक मामलों में कोई दखल नहीं देना चाहते।
इस बीच आयोग के निर्देश पर दूसरी युवती को अस्थायी रूप से नारी निकेतन भेजा गया, लेकिन वहां से लौटने के बाद वह फिर से जेल प्रहरी के साथ रहने लगी। इस स्थिति को आयोग ने गंभीरता से लिया और रवि बंजारे की भूमिका पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय जेल प्रशासन को पत्र भेजा। आयोग के निर्देश पर केंद्रीय जेल अधीक्षक ने रवि बंजारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS