Explore

Search

November 17, 2025 9:41 am

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 102 आदिवासी बहुल गांवों में लगेंगे शिविर, लाभ लेने कलेक्टर ने की अपील

विकासखंड कोटा के 65, बिल्हा के 11, मस्तूरी के 13 एवं तखतपुर के 13 आदिवासी बहुल गांवों में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं और सेवा वितरण करने विशेष शिविर का आयोजन


बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।पीएम जनमन की तरह ही अनुसूचित जनजातियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के 102 आदिवासी बहुल गांवों में 15 जून 2025 से 30 जून 2025 तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कलेक्टर ने की अपील

बिलासपुर जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस अभियान के तहत गांवों के समग्र विकास के लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल होकर शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने की अपील की। यह अभियान 2 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ किया गया था।


जिले के सभी विकासखंड कोटा के 65, बिल्हा के 11, मस्तूरी के 13 एवं तखतपुर के 13 आदिवासी बहुल गांवों में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं और सेवा वितरण करने विशेष शिविर आयोजित होंगी। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रोजगार एवं कौशल विकास येाजना अंतर्गत मनरेगा पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा लोन, महिला बाल विकास के अंतर्गत पीएम मातृवंदन योजना का मौके पर ही पंजीयन किया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS