बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र में गन्ना व्यापारी से हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक समेत तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और दो हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। मुख्य आरोपी राहुल वर्मा को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि तीनों नाबालिगों को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

कोतवाली सीएसपी और आईपीएस अधिकारी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि सेमरताल निवासी गन्ना व्यापारी विकास साहू ने लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। व्यापारी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ रतनपुर और सीपत में वसूली के लिए गया था। वहां से करीब 25 हजार रुपये वसूल कर बाइक से लौटते समय बनियाडीह-भुरीभाठा के बीच रास्ते में तीन युवकों ने उन्हें रोका और मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से रुपये और मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
शिकायत मिलते ही कोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को संदेह के आधार पर ग्राम जलसो निवासी राहुल वर्मा(19) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर राहुल ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि उसने अपने तीन नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
इसके बाद पुलिस ने तीनों नाबालिगों को भी हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया। चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया एक मोबाइल फोन और दो हजार रुपये नकद जब्त किए हैं। शेष रकम खर्च कर देने की बात कही गई है।

प्रधान संपादक