बिलासपुर। मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी लेकर साइबर ठगों ने एक बैंक कर्मचारी के खाते से एक लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए। ठगी का शिकार हुए कर्मचारी ने रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटा थाना क्षेत्र के पड़ावपारा निवासी ज्ञानचंद यादव एक बैंक में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत हैं। 18 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक से जुड़ा बताते हुए उनके खाते को होल्ड पर बताया और उसे चालू कराने के लिए जानकारी मांगी। इस पर यादव ने कहा कि वह सीधे बैंक जाकर प्रक्रिया पूरी करेंगे।
इसके बाद दो मई को यादव संबंधित बैंक पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात कर्मचारी आरती यादव से हुई। आरती ने बताया कि दो दिन के भीतर उनका खाता पुनः सक्रिय कर दिया जाएगा और इसकी जानकारी कॉल के माध्यम से दी जाएगी। पांच मई को बैंक की ओर से उन्हें कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनका खाता छह मई को चालू हो जाएगा।
उसी दिन शाम को नितिन नामक एक व्यक्ति ने यादव को कॉल कर खाते के सक्रिय होने की प्रक्रिया के लिए मोबाइल पर आए ओटीपी को साझा करने को कहा। चूंकि इससे पहले उन्हें बैंक से संबंधित कॉल आ चुकी थी, उन्होंने भरोसा कर लिया और ओटीपी साझा कर दिया।
ओटीपी साझा करने के बाद चार बार में उनके खाते से कुल एक लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेंज साइबर थाने में दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक
