जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ ।(राजू शर्मा) आबकारी विभाग ने जिले में अवैध शराब के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई है ।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने ग्राम लछनपुर में दबिश देकर आरोपी अजय गोंड, पिता भुरु गोंड, निवासी लछनपुर, थाना जांजगीर के रिहायशी मकान से 13.00 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त की है।
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक यीवरेश कुमार, मुख्य आरक्षक देवदत्त जायसवाल तथा आरक्षक श्रीमती गीता कमल की अहम भूमिका रही है।
सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार की जा रही अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।इस कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालो में हड़कंप मचा हुआ है ।

प्रधान संपादक
