Explore

Search

July 20, 2025 7:01 pm

Advertisement Carousel

ऑपरेशन शंखनाद: ओडिशा लेकर जा रहे 35 गौवंशों को किया मुक्त, तीन तस्कर गिरफ्तार


अभी तक 800 मवेशियों को कराया मुक्त, 120 तस्कर भेजे गए जेल

जशपुर छत्तीसगढ़ ।ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस की ओर से मवेशी तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में थाना फरसाबहार पुलिस ने 35 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गौ वंश को अवैध रूप से ओडिशा लेकर जा रहे थे।


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना 19 मई की है, जब फरसाबहार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम डागीमुंडा से अम्बकछार मरघटी चौक होते हुए जंगल के रास्ते 35 नग गौवंशों को बेरहमी से पीटते हुए सिखजोर, उड़ीसा की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन तस्करों को पकड़ लिया।

मौके से सभी गौवंशों को छुड़ाया गया, जिनका पशु चिकित्सकों से परीक्षण भी कराया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में लम्बोदर यादव (37) निवासी ग्राम डागीमुंडा, पीताम्बर चौहान (35) निवासी बागबहार, और लडढू राऊत (55) निवासी झारापारा, बागबहार शामिल हैं। तीनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी गौवंश लम्बोदर यादव के हैं, जिन्हें अवैध रूप से उड़ीसा ले जाया जा रहा था।


800 मवेशियों को कराया मुक्त, 120 तस्कर भेजे गए जेल


एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 875 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराते हुए 120 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पशु तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के बाद झारखंड और ओडिशा के गौ तस्करों में खौफ है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS