Explore

Search

December 9, 2025 1:56 pm

भिलाई में EOW/ACB का बड़ा एक्शन, शराब घोटाले में अम्रपाली सोसायटी में छापेमारी जारी

शराब घोटाले में प्रदेश के तीस स्थानों पर छापे की ख़बर

रायपुर छत्तीसगढ़ ।प्रदेश में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) की टीमों ने सोमवार सुबह से पूरे प्रदेश में एक साथ लगभग 30 स्थानों पर दबिश दी है।

सूत्रो के मुताबिक इसी के चलते छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड स्थित अम्रपाली सोसायटी में भी छापा मारा गया है। जानकारी के अनुसार, B-29 में रहने वाले कारोबारी अशोक अग्रवाल के निवास पर समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी ।

जानकारी के मुताबिक अशोक अग्रवाल इसके पहले खुर्शीपार इलाके में रहते थे और लंबे समय से व्यापार क्षेत्र में सक्रिय हैं। टीमों की छापेमारी सुबह से ही जारी है, और सूत्रों के अनुसार, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया गया है।

भिलाई में EOW/ACB का बड़ा एक्शन, शराब घोटाले में अम्रपाली सोसायटी में छापेमारी जारी

एसीबी सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई प्रदेशव्यापी शराब घोटाले से जुड़ी है, जिसमें कई रसूखदार नामों की जांच चल रही है। EOW और ACB की इस संयुक्त कार्रवाई ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय लोग पूरे घटनाक्रम को देख रहे हैं, लेकिन अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।आधिकारिक सूत्रों से की माने तो यह छापेमारी पूरी तरह से गोपनीय तरीके से की गई थी और किसी को इसकी भनक तक नहीं थी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS