Explore

Search

October 23, 2025 11:15 pm

नौ लाख रुपये के कोकीन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, सात ग्राम कोकीन जब्त


रायपुर। न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर स्थित रामरामा रेसीडेंसी के पास रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले पदार्थ कोकीन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7.48 ग्राम कोकीन, तीन आईफोन और एक कार जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग नौ लाख रुपए बताई जा रही है।

आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर रखा है। इस अभियान में पुलिस के सभी अधिकारी, थाना प्रभारी और एसीसीयू की टीम लगातार मुखबिरी, पेट्रोलिंग और सूचना संकलन कर नशे के कारोबारियों पर नजर रखे हुए हैं। एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि महावीर नगर स्थित रामरामा रेसीडेंसी के पास कार में कुछ लोग कोकीन रखे हैं और बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। इस पर एएसपी डीआर पोर्ते, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, सीएसपी राजेश देवांगन एवं डीएसपी क्राइम संजय सिंह ने एसीसीयू और न्यू राजेन्द्र नगर थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चारपहिया वाहन और उसमें सवार तीनों व्यक्तियों को चिन्हित कर मौके पर दबिश दी। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शुभांक पॉल (35), सागर पीटर (33) और सिद्धार्थ पाण्डेय (34) बताया। तलाशी में वाहन से कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 7.48 ग्राम कोकीन, तीन आईफोन और कार को जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


टीम में ये रहे शामिल


गिरफ्तारी में थाना प्रभारी प्रमोद सिंह, एसीसीयू के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, एएसआई अतुलेश राय, प्रधान आरक्षक प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज सिंह, आरक्षक दिलीप जांगड़े, राजेन्द्र तिवारी, विक्रम वर्मा, बोधन मिश्रा, मनोज सिंह, तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से एसआई लखेश गंगेश, आरक्षक प्रमोद चंदेल, विजय भास्कर और संतोष कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS