Explore

Search

July 23, 2025 1:11 pm

प्रधानमंत्री 22 मई को करेंगे वर्चुअल उद्घाटन : अपर मंडल रेल प्रबंधक पहुंचे अंबिकापुर स्थानीय मीडिया को स्टेशन के उन्नयन और यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से अवगत कराया गया

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित अंबिकापुर स्टेशन पर 6.92 करोड़ की लागत से उन्नयन कार्य किए गए हैं, जिसमें यात्री सुविधा, सौंदर्यीकरण, और आधारभूत ढांचे के आधुनिकीकरण को विशेष महत्व दिया गया

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का 22 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर अंबिकापुर स्टेशन को आधुनिक भारत की तस्वीर के रूप में देश को समर्पित किया जाएगा।

अंबिकापुर स्टेशन में हुए पुनर्विकास कार्यों की जानकारी देने हेतु 17 मई को बिलासपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश देवांगन अंबिकापुर पहुंचे ,और नाम दिया मीडिया टूर का इस दौरान उनके साथ बिलासपुर मंडल के अन्य आला अधिकारी भी साथ थे ।इस दौरान उन्होंने अंबिकापुर के स्थानीय मीडियाकर्मी से बातचीत करते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी दी और उन्हें स्टेशन के उन्नयन और यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से अवगत कराया गया।

स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर 6.92 करोड़ की लागत से उन्नयन कार्य किए गए हैं, जिसमें यात्री सुविधा, सौंदर्यीकरण, और आधारभूत ढांचे के आधुनिकीकरण को विशेष महत्व दिया गया है।

श्री सिंह ने जानकारी दी कि स्टेशन पर सुव्यवस्थित दोपहिया एवं चारपहिया पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही स्टेशन परिसर को सुंदर गार्डन, डिजाइनर साइनेजेस तथा स्थानीय कला-संस्कृति से सुसज्जित चित्रकारी के माध्यम से सौंदर्यीकृत किया गया है। यात्रियों की सुविधा हेतु कोच इंडिकेशन बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, हाईमास्ट लाइट्स, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर, शौचालयों का निर्माण, प्रतीक्षालय का नवीनीकरण, तथा महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष दीर्घकालिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, जिसमें विशेष शौचालय, वॉटर बूथ, पार्किंग एवं बुकिंग काउंटर शामिल हैं। साथ ही रैम्प और टेक्टाइल पाथ का निर्माण भी किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

स्टेशन के मुख्य द्वार पर भव्य स्मारक तिरंगा फहराया गया है, जो देशभक्ति की भावना को प्रकट करता है। वहीं, सरगुजा की प्रसिद्ध सीताबेंगरा गुफा की तर्ज पर एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी यात्रियों के लिए तैयार किया गया है, जो पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS