Explore

Search

June 18, 2025 11:28 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के प्रयास से आठ माह से लापता महिला सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपी गई

एसएसपी रजनेश सिंह का और उनकी टीम का किया आभार व्यक्त, कहा बिलासपुर पुलिस का प्रयास सराहनीय

बिलासपुर। ग्राम कोरमि, विधानसभा बिल्हा की निवासी संतन बाई सतनामी की आठ माह से लापता बेटी को पुलिस की टीम ने कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के प्रयासों और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की और उनकी टीम की सक्रियता से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और वर्ष 2024 के अक्टूबर माह में दुर्गा उत्सव के दौरान झांकी देखने बिलासपुर पहुंची थी, और इसी बीच वह लापता हो गई थी।

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दौरान यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश व गुजरात के प्रभारी त्रिलोक श्रीवास के संज्ञान में आई और उन्होंने लगभग एक माह पूर्व इस संबंध में बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर महिला की बरामदगी के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी।

त्रिलोक श्रीवास की पत्नी के जिला पंचायत चुनाव में उम्मीदवार थी इसी बीच प्रचार के दौरान संतन देवी नामक महिला ने अपनी व्यथा बताई थी।

इसी दौरान श्री श्रीवास ने भरोसा दिलाया था कि चुनाव के बाद वे पुलिस प्रशासन से मुलाकात करेंगे ।जिला पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद स्वयं उन्होंने संतन देवी को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच कर रजनेश सिंह से भेंट की और मामले में तेजी लाने का आग्रह किया।

एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। महिला की तलाश में टीम को शामली (मेरठ) रवाना किया गया, जहां से महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

लापता महिला को बिलासपुर लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों ने कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, एसएसपी रजनेश सिंह, एएसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल तथा टीआई रजनीश सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS