बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान जब्त किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि आसमा सिटी निवासी सनत कुमार बंजारे (30) ने सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गायत्री मंदिर के पास स्थित उनकी फर्नीचर दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर लोहे की चादर, एंगल और पाइप चोरी कर लिए हैं। शिकायत पर सकरी पुलिस ने जांच शुरू की और संदेह के आधार पर जालेश्वर उर्फ जल्लु पाल और महेंद्र उर्फ मोनू प्रजापति को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान शुरू में दोनों गोलमोल जवाब देते रहे, लेकिन थाने में कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 15-16 मई की रात भवानी ढाबा के सामने से बिजली का तार और टुल्लू पंप चोरी किया था। इसके अलावा होली की रात सरस्वती शिशु मंदिर से चावल, दाल, कुर्सी और पंखा भी चुरा लिया गया था।
आरोपियों ने होली के अगले दिन रात को उसलापुर साईं नगर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में भी चोरी का प्रयास किया था। वहीं होली के चार-पांच दिन पहले वन चेतना भवन के सामने लगे एक ठेले को तोड़कर सिगरेट, गुटखा और नकदी चुरा लेने की बात भी स्वीकार की है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लोहे की प्लेट, एंगल, कुर्सी, टुल्लू पंप, चॉकलेट का डिब्बा सहित अन्य सामान बरामद किया है। सकरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिसम्मत कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड और संभावित अन्य वारदातों की भी जांच कर रही है।

प्रधान संपादक