Explore

Search

June 18, 2025 11:26 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

ब्राउन शुगर तस्करी में कोल डिपो संचालक समेत छह गिरफ्तार, नाइजीरियन गिरोह से जुड़े तार

बिलासपुर। ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कोल डिपो संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 13 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। यह तस्करी देश के विभिन्न हिस्सों में फैले नेटवर्क और नाइजीरियन गिरोह से जुड़े तारों के जरिए की जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, रतनपुर इलाके में दबिश देकर एक कार सवार गिरोह को पकड़ा गया। इसमें दिल्ली निवासी शुभम दत्त, सुमित कुमार, जयरामनगर निवासी रितेश शर्मा, कोल डिपो संचालक राजू सिंह और अन्य को पकड़ा गया। शुभम से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह ब्राउन शुगर की तस्करी में नाइजीरियन गिरोह से माल लेकर उसे देश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था। वह मोबाइल और गिफ्ट के पैक में ब्राउन शुगर छिपाकर भेजता था, जिसे ट्रेन के कोच अटेंडरों के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाया जाता था।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रदीप कुमार, जो पूर्व में ट्रेन में कोच अटेंडर का काम करता था, उसे भी इस नेटवर्क में शामिल किया गया था। उसे दिल्ली से एक मोबाइल डिब्बा दिया गया था, जिसमें मोबाइल के स्थान पर आलू के भीतर ब्राउन शुगर छिपाई गई थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक अन्य व्यक्ति संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से ब्राउन शुगर लेकर बिलासपुर आ रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ट्रेन में सवार होकर झांसी से निगरानी करने लगी और बिलासपुर में उतरते ही राजस्थान के करौली निवासी विवेक कुमार को तीन ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया।
सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह, एएसपी राजेंद्र जायसवाल और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में इस अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस अब नाइजीरियन गिरोह से संपर्क और स्थानीय नेटवर्क की विस्तृत जांच में जुटी है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS