रायपुर. शराब घोटाले की जाँच में आज उस समय तेजी आई ज़ब EOW ने 13 जगहों पर एकसाथ ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की।





एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक EOW ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी कारोबारियों के यहां आज सुबह से छापे की कार्यवाही की।




EOW ने रायपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा सहित 13 विभिन्न स्थानों पर EOW ने कार्रवाई की. अंबिकापुर में कपड़ा कारोबारी के घर से 19 लाख रुपए समेत कई अन्य संदेहियों के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं जमीनों में निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए.


रवि शुक्ला
प्रधान संपादक