Explore

Search

June 23, 2025 5:37 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

ऑपरेशन अंकुश: 14 साल से फरार कुख्यात ठग जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार

जशपुर छत्तीसगढ़ ।नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले कुख्यात ठग और 14 साल से फरार चल रहे आरोपी को जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी को जांजगीर-चांपा जिले के चांपा से गिरफ्तार किया गया, जहां वह लगातार अपना ठिकाना बदलते हुए पुलिस को चकमा दे रहा था।


एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस की ओर से ऑपरेशन अंकुश के तहत फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने इस बार वर्ष 2011 से फरार चल रहे ठग अनिल मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल मल्होत्रा(50) निवासी मारुति बिहार, थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा के खिलाफ थाना पत्थलगांव में दो मामलों में धोखाधड़ी के अपराध पंजीबद्ध थे। वर्ष 2009 में विष्णु गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपने साथियों अनिल मल्होत्रा, धरनीधर, रामसिंह, महेश टोप्पो, देवसाय व चंदा गुप्ता के साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर कबीर प्रताप साहू निवासी सिमडेगा, झारखंड और खीरो सिंह कांसाबेल, जशपुर से कुल दो लाख 90 हजार रुपये की ठगी की थी।
आरोपियों ने जनपद पंचायत पत्थलगांव के नाम से छात्रावास सहायक पद के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर प्रार्थियों को झांसे में लिया। जब प्रार्थी नौकरी ज्वाइन करने बागबहार पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है और उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। मामले में पत्थलगांव थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस पहले ही इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी अनिल मल्होत्रा लगातार फरार था। वह कभी कोरबा, कभी उरला तो कभी जांजगीर-चांपा में रहकर अपनी पहचान छिपाते हुए लोकेशन बदलता रहा। कुछ दिन पहले पुलिस को मुखबिर और तकनीकी सहायता से सूचना मिली कि अनिल चांपा में रह रहा है। इस पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जांजगीर-चांपा के एसएसपी विवेक शुक्ला से संपर्क कर गिरफ्तारी में सहयोग मांगा। जांजगीर-चांपा पुलिस की सहायता से आरोपी को मारुति विहार, चांपा से हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर जेल भेजा है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक पदुम वर्मा व प्रभात टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS