Explore

Search

December 9, 2025 6:36 pm

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के दौरे पर हेलीकाप्टर से रवाना,वरिष्ठ अधिकारी भी साथ

रायपुर छत्तीसगढ़ ।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुशासन तिहार के दौरे पर रवाना हुए। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी दौरे पर गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम भी मौजूद है ।सुशासन तिहार के लिए यह दौरा राज्य में सुशासन और प्रशासनिक पारदर्शिता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित सुशासन तिहार कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें विभिन्न जिलों में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और जन सहभागिता का मूल्यांकन किया जाएगा।

वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक सुशासन तिहार के इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे। राज्य सरकार की यह पहल शासन व्यवस्था को और अधिक जवाबदेह एवं जनोन्मुखी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS