Explore

Search

October 24, 2025 7:07 am

बेटे को फटकार लगाना पड़ा भारी, दोस्तों ने पिता की कर दी पिटाई

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा में एक मजदूर पिता को अपने बेटे को समझाना भारी पड़ गया। देर रात बेटे को फटकार लगाना उसके दोस्तों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने पिता की पिटाई कर दी। यही नहीं, बीच-बचाव करने आई महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।


घटना सोमवार देर रात की है। कुम्हारपारा निवासी रमेश यादव रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सोमवार की रात वे अपने परिचित सलमान की शादी में शामिल होने के बाद भोजन कर घर लौट रहे थे। करीब 11 बजे जब वे कुम्हारपारा के चबुतरे के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा देवा अपने दो दोस्तों लक्कू और किशन के साथ वहां बैठा है। रमेश ने बेटे देवा को इतनी रात तक बाहर बैठे देख नाराजगी जाहिर की और उसे डांटते हुए घर जाने को कहा। इसी बात पर देवा के दोस्त लक्कू और किशन आगबबूला हो गए। पहले उन्होंने रमेश से गाली-गलौज की, फिर सिर पर डंडे से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से रमेश घायल हो गए और वहीं गिर पड़े। जब रमेश की बेटियां आरती और लक्ष्मी मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव करने लगीं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। घायल ने शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS