Explore

Search

October 23, 2025 10:06 pm

आपरेशन सिंदूर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली मीडिया इंफ्लूएंसर के खिलाफ एफआईआर

बिलासपुरछत्तीसगढ । देश के लिए गौरव और गर्व करने वाले सेना के आपरेशन सिंदूर के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मीडिया इंफ्लूएंसर लुजिना खान के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

सिविल लाइन पुलिस को राम भक्त सेना , बजरंग दल , राष्ट्र बजरंग दल एवं समस्त हिन्दू समाज के नाम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। लुजिना खान के खिलाफ राम भक्त सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम केवलानी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में लिखा था कि लुजिना खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर देशद्रोही सन्देश चलाया था।

शिकायत के अनुसार वर्तमान परिस्थिति में देश बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। पहलगाम की घटना हर एक भारतीय को झकझोर देने वाली थी। उसी की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर है,जो देश के हर एक नागरिक के लिए गौरावन्ति करने वाली कार्यवाही है। लुजिना खान सोशल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सेना एवं देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ देशवासियों को भड़काने का प्रयास किया है एवं सेना के पराक्रम को वाहवाही लूटने का नाम दे रही थी। शिकायकर्ताओं ने लुजिना खान पर गम्भीर धाराओं के तहत मामले दर्ज करने एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सख्ती से जांच की मांग की थी। शिकायतकर्ताओं ने कहा था कि लुजिना खान एक इंफ्लूएंसर है,इनके लाखो फॉलोअर्स हैं। इस तरह के देशद्रोही मैसेज से देश मे हिंसा भड़कने की आशंका भी बनी रहती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS