बिलासपुर। शहर के कोन्हेर गार्डन क्षेत्र में देह व्यापार की गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना और रक्षा टीम की संयुक्त पुलिस ने सोमवार को दो युवतियों और एक महिला को पकड़ा। पकड़ी गईं तीनों महिलाएं देह व्यापार में लिप्त थीं। कार्रवाई के दौरान उन्होंने पुलिस टीम के साथ जमकर हुज्जतबाजी भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें थाने लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

डीएसपी अनिता प्रभा मिंज ने बताया कि कोन्हेर गार्डन इलाके से महिलाओं की संदिग्ध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां सुबह और शाम के समय कुछ महिलाएं संदिग्ध हालात में घूमती हैं और उनके आसपास असामाजिक तत्वों की आवाजाही भी बढ़ गई है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सोमवार की सुबह विशेष टीम बनाकर इलाके में गश्त बढ़ा दी।
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने सरकंडा अशोक नगर, गौरेला और कोनी क्षेत्र की रहने वाली दो युवतियों और एक महिला को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि वे देह व्यापार में लिप्त थीं और लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय थीं। पकड़े जाने पर तीनों महिलाओं ने पुलिस टीम के साथ बहस और हुज्जतबाजी शुरू कर दी। लेकिन पुलिस ने बिना कोई हंगामा किए उन्हें थाने लाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।
डीएसपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ शांति भंग की आशंका में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

प्रधान संपादक
