Explore

Search

October 24, 2025 2:39 am

कमरे में बंद कर युवती ने खुद को लगाई आग, मौके पर ही मौत
मोहली गांव की घटना, पुलिस कर रही कारणों की जांच

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र अंतर्गत बेलगहना चौकी के मोहली गांव में एक 19 वर्षीय युवती ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। युवती का नाम अमीषा बैगा बताया गया है, जो अपने घर के कमरे में खुद को बंद कर आग के हवाले हो गई। गंभीर रूप से झुलसने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल परिजन गहरे सदमे में हैं, जिससे अभी तक उनसे विस्तृत पूछताछ नहीं हो सकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार की दोपहर की है। मोहली निवासी अमीषा बैगा ने अचानक घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया। इसके बाद उसने किसी ज्वलनशील पदार्थ से खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगने के कुछ ही पलों में युवती पूरी तरह झुलस गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना बेलगहना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेलगहना चौकी प्रभारी भावेश शेंडे ने बताया कि युवती की मौत अत्यंत दुखद है। परिजन इस हादसे से टूट चुके हैं और पूरी तरह से शोक में डूबे हैं। ऐसे में उनसे घटना के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। युवती के अंतिम संस्कार के बाद ही उनसे पूछताछ की जा सकेगी। पुलिस ने कहा कि घटना के पीछे का कारण क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी मौके से नहीं मिला है।
फिलहाल पुलिस टीम गांव में रहकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सामाजिक व पारिवारिक पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवती ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS