Explore

Search

October 24, 2025 6:47 am

बीजापुर मुठभेड़; 20 नक्सलियों के शवों की हुई पहचान

बीजापुर छत्तीसगढ़ । बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में बीते दिनो हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बुड्ढे संख्या में नक्सलियो को पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया था.

बरामद नक्सलियों के शवों में से अब तक 20 नक्सलियों के शवों की पहचान कर ली गई है l
पहचाने गए 20 नक्सलियों के शवों में से 11 शवों को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मुठभेड़ में बरामद शेष 11 नक्सलियों के शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पहचान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उनके शव भी परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

माओवादियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

बीजापुर. माओवादियों ने मारूडबाका सोसायटी संचालक वि कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भण्डारी पिता उर्रा भण्डारी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है.
नागा भण्डारी सामाजिक कार्यक्रम मे शामिल होने लिंगापुर गये हुए थे, जहां देर रात तकरीबन 11.30 बजे अज्ञात माओवादियों के द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने की सूचना थाना मे प्राप्त हुई है . सूचना पर थाना उसूर द्वारा मृतक के शव का मौके पर पंचनामा कार्यवाही, शव के पी0एम0 उपरान्त मृतक के शव को ससम्मान परिजनों को सुपुर्द किया गया है । शेष वैधानिक कार्यवाही थाना उसूर के द्वारा की जा रही है ।

ग्रामीणों की भी माओवादियों ने की हत्या

थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कंचाल एंव मीनागटटा के कुछ ग्रामीणों की माओवादियों के द्वारा हत्या कर दी गई है । सूचना की तस्दीकी कराई जा रही है । तस्दीकी उपरान्त विस्तृत जानकारी से अवगत कराया जायेगा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS