Explore

Search

July 19, 2025 8:02 am

Advertisement Carousel

सीसीटीवी फुटेज से जांच और साक्ष्य संकलन की दी गई जानकारी

एक दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ,आईजी एसपी ने दी जानकारी


भिलाई छत्तीसगढ़ ।दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में रविवार को भिलाई स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में एक दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विवेचना में तकनीकी दक्षता लाना, सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं ई-साक्ष्य के समुचित उपयोग की जानकारी देना था।

कार्यशाला का शुभारंभ आईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में विवेचना के दौरान आने वाली सामान्य त्रुटियों की ओर ध्यान दिलाया तथा न्यायालय में लंबित मामलों की मॉनिटरिंग के महत्व को रेखांकित किया। आईजी गर्ग ने अधिकारियों को सटीक दस्तावेज संधारण एवं साक्ष्य संकलन की विधियों को अपनाने के निर्देश दिए ताकि न्यायालय में मामलों की प्रस्तुति प्रभावी हो। एसएसपी विजय अग्रवाल ने कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को कोर्ट आरक्षकों की भूमिका, उनकी जिम्मेदारियों तथा निष्पक्ष एवं प्रमाणिक दस्तावेज संधारण की आवश्यकता से अवगत कराया। सीसीटीवी विश्लेषण से संबंधित तकनीकी जानकारी विशेषज्ञ श्री आशुतोष दुबे द्वारा दी गई। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के प्रकार, हार्ड डिस्क से फुटेज निकालने की विधि, बैकअप प्रक्रिया और इससे जुड़ी तकनीकी सावधानियों पर प्रकाश डाला। रिटायर्ड एएसपी अशोक जोशी ने थानों में विचाराधीन मामलों की सूचनाओं के समुचित संधारण पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में आरक्षक सागर ने प्रकरणों की सूचना संधारण प्रणाली, आरक्षक काशीनाथ ने ई-साक्ष्य के सॉफ्टवेयर व प्रक्रियाओं तथा प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर ने संबंधित तकनीकी विषयों पर प्रभावी प्रस्तुति दी।

इस कार्यशाला में रेंज के समस्त जिलों से आए एएसपी सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा, हरीश पाटिल, डीएसपी सीपी तिवारी, शिल्पा साहू, पनिक राम कुजूर, चित्रा वर्मा बालोद, राजेश बांगड़े, कौशल्या साहू, विनय कुमार बेमेतरा सहित 250 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS