Explore

Search

June 23, 2025 6:42 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

शादी का झांसा देकर नाबालिग को केरल ले गया था युवक, ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोजकर लाई पुलिस

155 से अधिक बच्चों को तलाशकर उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द

जशपुर छत्तीसगढ़ । ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए चौकी दोकड़ा क्षेत्र से लापता नाबालिग बालिका को केरल से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी पर नाबालिक से दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जशपुर जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एक अगस्त 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 20 जून को सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। परिजनों ने आसपास रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की, मगर बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। संदेह के आधार पर प्रार्थी ने किसी व्यक्ति द्वारा बच्ची को बहला-फुसलाकर भगाने की आशंका जताई।

मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर की सूचना और परिजनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पता चला कि नाबालिक बालिका केरल के कालीकट जिले के कोंडापल्ली गांव में दीपेश कुजूर नामक युवक के साथ रह रही है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर केरल भेजा गया।
टीम ने केरल पहुंचकर आरोपी दीपेश कुजूर (22) को हिरासत में लिया और उसकी गिरफ्त से नाबालिक बालिका को बरामद कर जशपुर लाया गया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी ने प्रेम और विवाह का झांसा देकर उसे भगाया और केरल ले जाकर दुष्कर्म किया।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी दीपेश कुजूर पूर्व में पत्थलगांव क्षेत्र में एक अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में जेल जा चुका है।

टीम में ये रहे शामिल

इस पूरे प्रकरण में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अशोक यादव, एएसआई रामजीत साय, नीता कुर्रे, आरक्षक शशि तिर्की, शांति लकड़ा, मनोज मिश्रा तथा साइबर सेल के आरक्षक अनिल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसएसपी ने पूरी टीम की सराहना करते हुए बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों की सुरक्षा और वापसी के लिए जशपुर पुलिस प्रतिबद्ध है।
अब तक 155 नाबालिग लाए गए .एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जिले में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत लगातार गुमशुदा बच्चों की खोज जारी है। अब तक 155 से अधिक बच्चों को तलाशकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है। पिछले एक सप्ताह में ही जशपुर पुलिस ने पांच बच्चियों को सकुशल बरामद किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS