Explore

Search

September 6, 2025 11:31 am

श्मशान के पास खेत में मिला मानव कंकाल, नरबलि की आशंका

मुंगेली। लोरमी थाना क्षेत्र स्थित कोसाबाड़ी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब श्मशान के पास स्थित खेत में एक मानव कंकाल बरामद हुआ। ग्रामीणों ने शव की स्थिति देखकर इसकी पहचान दो महीने से लापता एक बालिका के रूप में किए जाने की आशंका जताई है। वहीं कुछ लोगों ने इस घटना को नरबली से भी जोड़कर देखा है। फिलहाल पुलिस ने कंकाल को जब्त कर डीएनए जांच के लिए सिम्स अस्पताल भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

एएसपी नवनीत कौर ने जानकारी दी कि छह मई को गांव के कुछ लोगों ने खेत में मानव कंकाल देखे जाने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत से खोपड़ी, पसलियों की हड्डियां और बाल बरामद किए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कंकाल किसी महिला का है या पुरुष का। इसीलिए पुलिस ने कंकाल का डीएनए टेस्ट करने का निर्णय लिया है, ताकि उसकी पहचान की जा सके।
गांव के लोगों ने बताया कि लगभग दो महीने पहले कोसाबाड़ी गांव से एक बालिका अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने तत्काल लोरमी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस और परिजन मिलकर बालिका की तलाश में लगे हुए थे, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका था। ऐसे में खेत में मिला यह कंकाल उसी बालिका का हो सकता है, ऐसी आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि यह मामला नरबली से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि शव जिस स्थान पर मिला है वह श्मशान के समीप है और खेत की स्थिति भी एकांत में है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अभी कोई पुष्टि नहीं की है और कहा है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
फिलहाल कंकाल की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस डीएनए रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला हत्या, नरबली या किसी अन्य कारण से जुड़ा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS