मुंगेली छत्तीसगढ़ ।एसपी भोजराम पटेल के निर्देशन में शुक्रवार को रक्षित केन्द्र मुंगेली में साप्ताहिक जनरल परेड और फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसका नेतृत्व आरआई नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा बघेल ने किया।

परेड के दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी, टर्नआउट और अनुशासन का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि परेड से न केवल अनुशासन मजबूत होता है, बल्कि टीम भावना और मानसिक-शारीरिक सशक्तता भी बढ़ती है।

इसके बाद पुलिसकर्मियों को अग्निशमन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिला नगर सेना कार्यालय मुंगेली से आए फायर विभाग के अधिकारियों ने आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले प्राथमिक उपायों की जानकारी दी। गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने की विधि, घर या दुकान में आग लगने की दशा में तत्काल की जाने वाली कार्रवाई और सुरक्षा निर्देशों से पुलिस बल को अवगत कराया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान जवानों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में भगदड़ से कैसे बचा जाए, मरीजों और घायलों को सुरक्षित तरीके से बाहर कैसे निकाला जाए और अग्निशमन यंत्रों का सही उपयोग कैसे किया जाए। जवानों को अग्निशमन यंत्रों के संचालन का अभ्यास भी कराया गया।

डेमो के दौरान यह भी बताया गया कि गैस टंकी में आग लगने पर हवा की दिशा के विपरीत खड़े होकर गीले कंबल की मदद से आग को कैसे बुझाया जाए। साथ ही, यह निर्देश भी दिया गया कि आग की स्थिति में निकास मार्ग कभी अवरुद्ध न किया जाए और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया जाए।
इस दौरान डीएसपी एसआर धृतलहरे, यातायात स्टाफ सहित जिले के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन