Explore

Search

July 22, 2025 6:23 am

एसएसपी जशपुर के निर्देश पर मोडिफाइड साइलेंसर और ओवर स्पीडिंग पर पुलिस का बड़ा एक्शन, नाबालिग को बाइक देने पर पिता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही

आरक्षक के सिफारिश को एसएसपी शशि मोहन ने गंभीरता से लिया ,दी निंदा की सज़ा और किया 10 का हजार का चालान ,कहा क़ानून सबके लिए बराबर

चार महीने में दुर्घटना में हुई 119 मौतें, 83 घायल , यही कारण है कि एसएसपी हुए सख्त

46000 रुपए का चालान, लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू

जशपुर, छत्तीसगढ़ ।जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह की पहल पर पुलिस सख्त रुख अपना रही है। सोमवार शाम को पुलिस ने नशे की हालत में तेज रफ्तार से बाइक चला रहे दो युवकों को पकड़कर न सिर्फ उनकी गाड़ियो का चालान किया गया बल्कि उनके परिजनों को बुलाकर समझाइस भी दी गई ,कि नाबालिग को वाहन ना दे ।यही नहीं वाहन देने वाले पिता के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 5/180 के तहत की गई है, पुलिस की यह कार्रवाई नाबालिग को वाहन चलाने देने वाले अभिभावकों के खिलाफ एक मिसाल बनेगा और दुर्घटनाओं में भी कमी लाएगी ।

46000 रुपए का चालान, होगे लाइसेंस निरस्त प्रक्रिया शुरू

पुलिस ने इस दौरान दो बाइकर्स को पकड़ा गया, जिनमें एक नाबालिग पाया गया। ओवर स्पीडिंग, मोडिफाइड साइलेंसर और खतरनाक ड्राइविंग जैसे मामलों में उसके परिजनों के खिलाफ कुल 46000 रुपये का चालान किया गया है। साथ ही, एक युवक के लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

बेटे ने जिद किया परिजनो खरीदी कर दी 85 हजार की बाइक,पुलिस के सामने कबूलनामा

पुलिस जाँच के दौरान ए बाते भी सामने आई कि नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटे की जिद पर 85 हजार रुपए की मोटरसाइकिल खरीद कर दी थी, जिससे वह लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा था। परिजनों ने पुलिस से माफी माँगते हुए कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।

आरक्षक के सिफारिश को एसएसपी शशि मोहन ने गंभीरता से लिया दी निंदा की सज़ा और किया 10 का हजार का चालान ,कहा क़ानून सबके लिए बराबर

इस बीच एक और मामला सामने आया है जिसमें थाना आरा में पदस्थ आरक्षक राजेंद्र नगेशिया ने अपने साले के लिए सिफारिश करने की कोशिश की। मामला था नशे में वाहन चलाने का। लेकिन एसएसपी शशि मोहन सिंह ने न सिर्फ उसके साले पर 10 हजार रुपये का चालान ठोका, बल्कि सिफारिश करने वाले आरक्षक को “निंदा की सजा” दी ।

चार महीने में दुर्घटना में हुई 119 मौतें, 83 घायल , यही कारण है कि एसएसपी हुए सख्त

जशपुर जिले में 1 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 के बीच 176 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 119 लोगों की मौत हो चुकी है और 83 घायल हुए हैं। इनमें से अधिकांश घटनाओं का कारण नशे की हालत में वाहन चलाना और यातायात नियमों की अनदेखी रही है।

एसएसपी की दो टूक,नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट कहा है कि जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई युवक मोडिफाइड साइलेंसर या तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए नजर आए, तो उसकी तस्वीर या गाड़ी नंबर उन्हें भेजें पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी,नाम भी गुप्त रखा जाएगा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS