Explore

Search

September 7, 2025 11:12 pm

ट्रैफिक जवान से नशे में बदसलूकी करना पड़ा महंगा, दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर छत्तीसगढ़ ।नशे की हालत में ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। बस स्टैंड रोड, कुनकुरी में ट्रैफिक पुलिस के साथ गाली-गलौच व हाथापाई करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

घटना पांच मई की शाम करीब 4.30 बजे की है, जब यातायात आरक्षक निरोज कुजूर कुनकुरी बस स्टैंड के पास ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात थे। उसी दौरान रारा मेडिकल स्टोर के सामने एक कार को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया गया, जिससे जाम की स्थिति बन गई। ट्रैफिक जवान द्वारा कार हटाने का आग्रह करने पर चालक नवीन साय और उसके साथी दीपक पाठक, जो नशे की हालत में थे, ने जवान के साथ गाली-गलौच की, जान से मारने की धमकी दी और कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करने लगे। साथ ही जवान का मोबाइल फोन भी छीनकर पटक दिया।

घटना की रिपोर्ट थाना कुनकुरी में दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों नवीन साय (36) और दीपक पाठक (23), दोनों निवासी ग्राम बेने चटकपुर, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर को हिरासत में लेकर डॉक्टर से मेडिकल परीक्षण कराया। परीक्षण में आरोपियों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 132, 121(1) व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और वाहन चालक के लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS