छोटे तो नप गए , एडिशनल एसपी के खिलाफ डीजीपी की कार्रवाई पर लगी नजर
CBN.36 की खबर का असर

रायपुर। महादेव सट्टा एप के फरार सटोरिया धर्मेंद्र जायसवाल के भिलाई में आलीशान पार्टी का हिस्सा बने पुलिस के दो अधिकारियों को डीजीपी ने हटा दिया है। सटोरिए की पार्टी में शामिल होना दो अफसरों को भारी पड़ गया है। डीजीपी ने आदेश जारी कर टीआई कपिल देव पांडेय एवं एसआई चेतन चंद्राकर को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है। डीजीपी की इस कार्रवाई के बाद सटोरिया के आलीशान पार्टी में शामिल एडिशनल एसपी को लेकर डीजीपी क्या रूख अपनाते हैं इस बात की चर्चा पुलिस महकमे में अब तेजी के साथ होने लगी है।

विधानसभा चुनाव के दौरान महादेव सट्टा एप को लेकर पूरे प्रदेश में जमकर माहौल बना था। तब भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया था। जांच एजेंसियों की लगातार कार्रवाई भी चल रही थी। जांच एजेंसियों के दबाव के चलते महादेव सट्टा एप का सटोरिया धर्मेंद्र जायसवाल फरार हो गया था। पुलिस रिकार्ड में सटोरिया अब भी फरारी काट रहा है। इसी बीच बीते दिनों भिलाई के पाश कालोनी में सटोरिया की आलीशान पार्टी को लेकर सोशल मीडिया में जमकर फोटो और वीडियो वायरल हुआ।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड वीडियो व फोटो में एक एडिशनल एसपी के अलावा एक टीआई और एक एसआई नजर आ रहे हैं। एक टीआई ने तो गजब कर दिया। फरार सटोरिया का छोटा भाई जो एक मामले में आरोपी है, उसके कंधे पर हाथ रखकर पुलिस का अफसर पार्टी में चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में पुलिस के आला अफसर जाम छलकाते तक नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो और फोटो अपलोड होने के बाद डीजीपी ने इसे गंभीरता से लिया है। एक टीआई और एक एसआई को पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया है।
सबसे पहले CBN.36

भिलाई के पॉश कालोनी में सटोरिया के आलीशान पार्टी में एक एडिशनल एसपी,टीआई और एसआई के शिरकत करने की खबर CBN.36 ने सबसे पहले जारी किया था। हमने इस बात की भी जानकारी दी थी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सटोरिया के आलीशान पार्टी में शामिल अफसरों के वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है। इसमें हमने एडिशनल एसपी सहित पुलिस के दोनों अफसरों के नाम का खुलासा भी किया था जिसने पार्टी में शिरकत की थी।अब आम जनता की नज़रे एएसपी पर जा टिक गई है कि प्रदेश के डीजीपी क्या करते हैं ।

प्रधान संपादक
