Explore

Search

July 22, 2025 11:13 am

हाई कोर्ट के जज की कार को महिला कर्मचारी ने मारी टक्कर, सिरगिट्टी थाने में मामला दर्ज

बिलासपुर। हाई कोर्ट के एक जज की कार को उसी परिसर में कार्यरत महिला कर्मचारी ने टक्कर मार दी। हादसे में जज की कार क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की शिकायत जज के ड्राइवर ने सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

घटना सोमवार की है। सरकंडा के अशोक नगर निवासी संदीप बघेल (25) हाई कोर्ट में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हैं और वर्तमान में जज रविंद्र अग्रवाल के बंगले में ड्यूटी कर रहे हैं। सोमवार की सुबह वे जज की बेटी को कॉलेज छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही वे दिल्ली पब्लिक स्कूल के गेट के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली कार हाई कोर्ट की ही महिला कर्मचारी अलका नामदेव चला रही थीं। हादसे में दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा, हालांकि किसी को शारीरिक चोट नहीं आई। घटना के तुरंत बाद संदीप बघेल ने इसकी जानकारी हाई कोर्ट के संबंधित अधिकारियों को दी और सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में संदीप बघेल ने बताया कि यह घटना अचानक हुई और इससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन की स्थिति और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हाई कोर्ट परिसर से जुड़े इस मामले ने पुलिस और प्रशासनिक महकमे का भी ध्यान खींचा है। पुलिस का कहना है कि वाहन चालन में लापरवाही की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और वाहन दुर्घटना की परिस्थिति की जांच की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS