बिलासपुर छत्तीसगढ़ । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का उड़न खटोला सुशासन तिहार के दूसरे चरण के पहले दिन सक्ती जिले के बंदोरा गांव में उतरा। हेलिकाफ्टर के उतरते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। सीएम उड़न खटोला से उतरकर गांव की ओर रूख किया। उनके साथ सीएम सेक्रेटरी सुबोध सिंह व पी दयानंद भी हैं।

सीएम साय ने पीपल पेड़ के नीचे चौपाल लगाई है। बंदोरा गांव के ग्रामीणों से राज्य व केंद्र शासन की योजनाओं की सीएम फीडबैक ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा महतारी वंदन योजना सहित प्रमुख योजनाओं को लेकर सीएम साय ग्रामीणों व महिलाओं से सीधे रु-ब-रु हो रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से उठने वाली मांग को आईएएस पी दयानंद नोट करते जा रहे हैं।

सक्ती जिले में सीएम के उतरने और योजनाओं की फीडबैक लेने से पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा के प्रशासनिक अफसरों में हलचल कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। समाचार लिखे जाने तक सीएम गांव की गुड़ी में स्थित पीपल पेड़ के नीचे खाट में बैठकर चौपाल लगाए हैं और ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुन रहे हैं।
कमल का फूल देकर करीगांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत

महिलाओं ने मुख्यमंत्री की आरती की और हल्दी चावल का तिलक लगाकर स्वागत किया

प्रधान संपादक
