Explore

Search

July 19, 2025 11:23 pm

Advertisement Carousel

रमेश चंद्र महापात्रा बने SECL के नए निदेशक तकनीकी

PESB की चयन बैठक में भारी प्रतिस्पर्धा के बीच हासिल किया अहम स्थान

छत्तीसगढ़ बिलासपुर ।देश के कोयला क्षेत्र में एक बड़ी और महत्वपूर्ण नियुक्ति हुई है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के झांझरा क्षेत्र के महाप्रबंधक रमेश चंद्र महापात्रा को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) का नया डायरेक्टर टेक्निकल (डीटी) नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) की अहम बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ।निर्णय के साथ ही नियुक्ति की भी घोषणा कर दी गई है ।

देशभर के अनुभवी अफसरों के बीच से हुआ चयन
महापात्रा का

श्री महापात्रा का इस पद पर प्रतिष्ठा पूर्ण चयन में देश भर के 10 वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारियों में से किया गया। अब उनके नाम की सतर्कता मंजूरी और मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) से अंतिम मुहर लगनी बाकी है ।जिसके बाद श्री महापात्रा औपचारिक रूप से डीटी एसईसीएल का पदभार ग्रहण करेंगे।

इन वरिष्ठ दावेदारों को चयन प्रक्रिया में पछाड़ा

इस महत्वपूर्ण पद के लिए जिन 10 अधिकारियों का साक्षात्कार हुआ, उनमें देश की प्रमुख कोयला और खनन कंपनियों के अधिकारी शामिल थे।
• आशुतोष द्विवेदी, कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा एवं बचाव), कोल इंडिया लिमिटेड
• चिरंजीब पात्रा, कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट मामले एवं व्यवसाय विकास), कोल इंडिया लिमिटेड
• पल्ले बुची रेड्डी, महाप्रबंधक, बसुंधरा क्षेत्र, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
• अमितंजन नंदी, कार्यकारी निदेशक (खनन), दामोदर घाटी निगम (DVC)
• राजीव सिंह, महाप्रबंधक (अनुबंध प्रबंधन प्रकोष्ठ), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
• कृपा शंकर सिंह, महाप्रबंधक, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
• राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक टीएस टू सीएमडी, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
• एस राजमोहन, कार्यकारी निदेशक, कोयला समन्वय, एनएलसी इंडिया लिमिटेड
• बुद्ध प्रिय महुदवाले, उप महाप्रबंधक (खनन), एनएमडीसी लिमिटेड

अनुभव और तकनीकी दक्षता बना सबसे बड़ा कारण

रमेश चंद्र महापात्रा को खनन क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है और वे तकनीकी नवाचारों के लिए जाने जाते हैं। झांझरा क्षेत्र में उनकी नेतृत्व क्षमता और कार्य निष्पादन की सराहना हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी नियुक्ति से एसईसीएल को तकनीकी विकास और उत्पादन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS