Explore

Search

December 11, 2025 8:42 pm

युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

दुर्ग छत्तीसगढ़ ।शहर के बैगापारा क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 30 अप्रैल की रात विवाह समारोह से लौटते समय हुई।
इंदिरा नगर में रहने वाले रविन्द्र कुमार सिंह (29) ने चाकूबाजी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने मित्र धमेन्द्र साहू की बारात में शामिल होने बैगापारा गया था। बारात से लौटने के बाद वह शीतला मंदिर के सामने मिनी स्टेडियम के बाहर संजय सेठी और अरुण चौहान के साथ खड़ा था। तभी आरोपी विक्की यादव वहां पहुंचा और रविन्द्र से बिना किसी कारण विवाद करने लगा। जब संजय और अरुण ने बीच-बचाव किया, तो विक्की ने अपने साथियों मनीष यादव और इशु यादव को मौके पर बुला लिया। तीनों ने मिलकर रविन्द्र को गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान आरोपी इशु यादव ने अपने पास रखे चाकू से रविन्द्र पर जानलेवा हमला किया। हमले में घायल रविन्द्र ने किसी तरह बचकर जान बचाई और अगले दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी विक्की यादव को मनीष यादव (19) दोनों निवासी बैगापारा, को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल ईशु यादव फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS