Explore

Search

July 19, 2025 10:32 pm

Advertisement Carousel

अवैध शराब तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी जब्त

बलौदाबाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ । कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। ग्राम रसेड़ा न्यूवोको प्लांट मेनगेट के पास घेराबंदी कर पुलिस ने एक निगरानी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल के माध्यम से अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री कर रहा था।

एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में कोतवाली पुलिस की टीम ने 2 मई को दबिश देकर आरोपी रवि मनहरे (30), निवासी ग्राम रसेड़ा को रंगेहाथ पकड़ लिया। वह स्पेशल गोवा ब्रांड की अंग्रेजी शराब को बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 44 पाव स्पेशल गोवा व्हीस्की, जिसकी कीमत पांच हजार 280 आंकी गई है, बरामद की है। साथ ही शराब बिक्री से मिली 900 की नकद राशि भी जब्त की गई है।

इसके अलावा आरोपी शराब के परिवहन में जिस मोटरसाइकिल का उपयोग कर रहा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। रवि मनहरे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का निगरानी बदमाश है और उस पर पहले से भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।

इस मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS