Explore

Search

June 18, 2025 10:58 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

नमाज विवाद: प्रोफेसर और छात्र का सोमवार को दर्ज होगा बयान, अन्य ने मांगा था परीक्षा के कारण समय

बिलासपुर। एनएसएस कैंप के दौरान हिंदू छात्रों से कथित रूप से नमाज पढ़वाने के मामले में कोटा पुलिस रविवार को एक प्रोफेसर और एक छात्र का बयान दर्ज करेगी। इस प्रकरण में पहले ही एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों ने परीक्षा का हवाला देकर बयान दर्ज कराने के लिए 3 मई तक का समय मांगा था।



कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि शिवतराई क्षेत्र में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया था। आरोप है कि 31 मार्च को कैंप में मौजूद प्रोफेसरों और टीम लीडर ने विद्यार्थियों को नमाज पढ़ने के लिए कहा और प्रमाण पत्र देने का प्रलोभन भी दिया गया।
इसकी शिकायत छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन से की गई। बाद में मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कोनी थाने में जीरो में मामला दर्ज कर केस डायरी कोटा पुलिस को सौंपी गई।
जांच के दौरान कोटा पुलिस ने प्रोफेसर दिलीप झा, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रशांत वैष्णव, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. बसंत कुमार और टीम कोर लीडर आयुष्मान चौधरी को बयान के लिए नोटिस भेजा।
हालांकि डॉ. मधुलिका सिंह सहित अन्य शिक्षकों और लीडर ने परीक्षा का हवाला देकर बयान के लिए तीन मई तक का समय मांगा। वहीं, प्रोफेसर दिलीप झा ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही जांच में सहयोग किया, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अब सोमवार को एक अन्य प्रोफेसर और छात्र का बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद शेष आरोपियों के बयान लिए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS