Explore

Search

June 23, 2025 6:33 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

देश में जाति जनगणना कराने घोषणा होने पर जिले के कांग्रेस जनों ने राहुल गांधी का किया आभार


जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़.(राजू शर्मा).अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष,न्याय के प्रतीक पुरुष, जननेता राहुल गांधी जी के प्रयास से एवं उनके दबाव में आकर केंद्र सरकार के कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना कराने का फैसला लिया गया है। देश में जाति जनगणना करने के मांग को लेकर राहुल गांधी जी को केंद्र के सत्ता में बैठे भाजपा नेताओं का बहुत अपमान सहना पड़ा लेकिन राहुल गांधी जी अपने मांग पर अड़े रहे इसीलिए केंद्र की भाजपा सरकार को देश में जाति जनगणना करने का घोषणा करना पड़ा है जाति जनगणना से निकट भविष्य में वंचित,शोषितों के उत्थान का रास्ता अग्रसर होगा।

इस अवसर पर आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर एवं माननीय राहुल गांधी जी को धन्यवाद देकर जिला कांग्रेस कमेटी, युवक कांग्रेस , जिला कांग्रेस अन्य पिछड़ा विभाग, अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति विभाग, आदि कांग्रेस के सभी संगठनों ने ढोल ताशा बजाकर, आतिशबाजी कर, मिठाई खिलाकर खुशीयां बांटी एवं राहुल गांधी जी का आभार ज्ञापित किये
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जांजगीर-चांपा क्षेत्र के विधायक व्यास कश्यप ,जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा कार्यक्रम संयोजक रमेश पैगवार , जिला कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य लोकेश राठौर , जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्धकी , महामंत्री शिशिर द्विवेदी, अजीत सिंह राणा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल, मुस्कान परवीन, वर्षा सिंह, तुलेश्वरी किरीत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर, सुखराम गरेवाल, राइस किंग खुटे, पार्षद विष्णु यादव, अरमान खान, परमेश्वर निर्मले, रामविलास राठौर, गौरव सिंह, पवन कश्यप, राजा सिद्धिकी, संतोष गढ़वाल बबई, अनिल चौरसिया, अनिल राठौर, धीरज सिंह, कृष्णा टंडन,आकाश सिंह, महेंद्र कश्यप, सरपंच संजय रत्नाकर, अभिषेक सिंह, विजय गढवाल, भानु प्रताप कारके, कमलेश ताम्रकार, अतिक कुरैशी, जितेंद्र दिनकर सहित कांग्रेस जन शामिल हुए

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS