Explore

Search

December 10, 2025 9:39 am

तीन साल से फरार गौ मांस तस्कर गिरफ्तार, छह गौ वंशों को कराया मुक्त


ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 800 मवेशियों को कराया मुक्त

जशपुर छत्तीसगढ़ ।ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साल से फरार चल रहे गौ मांस तस्कर को जशपुर पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही थाना लोदाम क्षेत्र से छह गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है।


एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन शंखनाद के तहत पहला मामला थाना कुनकुरी क्षेत्र का है, जहां वर्ष 2022 में गौ मांस की बिक्री के मामले में आरोपी इमरान उर्फ इब्राहिम फरार चल रहा था। आरोपी ग्राम बनडेगा, थाना तलसरा जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा का निवासी है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। तीन साल पुराने इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी सिलबेरियूस खेस्स को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बयान के आधार पर इमरान की पहचान हुई थी। अब आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 5, 10 के तहत अपराध दर्ज है।
जंगल में घेराबंदी, छह मवेशियों को कराया मुक्त
दूसरा मामला थाना लोदाम क्षेत्र का है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम कोनीबिरा के जंगलों से छ गौवंशों को मुक्त कराया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत यह अभियान जारी रहेगा और गौ तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


अब तक 800 मवेशियों को कराया मुक्त


आपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस की ओर से गौवंश तस्करों की निगरानी की जा रही है। तस्करी की सूचना मिलने पर जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद से आपरेशन शंखनाद के तहत 800 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। इसके साथ ही कई तस्करों को जेल भेजा गया है। पुलिस ने क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि गौ तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को दे जिससे पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS